हाथरस जमीनी विवाद में पथराव एक की मौत
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो मे हुआ पथराव जिसमे एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत
====================
हाथरस सिकंदराराऊ /कोतवाली क्षेत्र के गांव जरीन भुरॆका मे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो हुई मारपीट और पथराव जिसमे एक अधेड युवक की पथराव मे हुई घटना स्थल पर ही मौत सूचना पर पहुंची पुलिस / कोतवाली क्षेत्र के गांव जरीन भुरॆका मे तीन दिन से खेत की मेड को लेकर विवाद हुआ था जिसको गांव के ही प्रधान और पीआरवी की उपस्थिति मे दोनो पक्ष मे समझौता हो गया था लेकिन आज फिर से खेत की मेड को लेकर पथराव हो गया जिसमे रामसेबक पुत्र विजेंद्र सिंह की ईट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे लिया है वही म्रतक के भाई ओम सिंह पुत्र खजान सिंह ने बताया कि आज फिर से दूसरे पक्ष के लोगो ने अपनी दवंग गई से जेसीबी मशीन से खेत की मेड को काट डाला जिसका हम लोगो ने विरोध किया तो उन लोगो ने हम पर ईट पथर से खदेड दिया जिसमे पत्थर लगने से मेरे भाई की मोत हो गई हालांकि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कावू मे किया है समाचार लिखे जाने तक म्रतक का शव सीएचसी मे था पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी किसी भी पक्ष से रिपोर्ट दर्ज नही हुई थी