आगरा एत्माउद्दौला की फाऊण्डीनगर चौकी पर फरमाते हैं दलाल आराम
चौकी पर दलाल फरमाते हैं आराम
बिना दलालों के नहीं होता कोई भी फैसला
दरोगा भी पूछते हैं दलालों को
आगरा थाना एत्माद्दौला की पुलिस चौकी फाऊण्डीनगर पर सुबह से लेकर शाम तक दलालों का जमावड़ा रहता है दलाल चौकी के अंदर बैठकर कुर्सियों पर आराम फरमाते रहते हैं चौकी के सिपाही से लेकर दरोगा दलालों के हुक्म पर नाचते दिखाई देते हैं जो दलाल फैसला कर दें तो चौकी पर तैनात खाकी उस फैसले को टाल नहीं सकती जी हां आलम यही है फाउंड्री नगर चौकी पर कप्तान साहब अगर एक नजर इस ओर भी डाल दें तो चौकी से दलालों का सफाया हो जाएगा और चौकी पर तैनात सिपाही दरोगा की कॉल डिटेल निकलवाकर आप देख ले तो बड़े बड़े मामलों का पर्दाफाश हो जाएगा बड़ी बड़ी घटनाओं को दलाल चौकी के अंदर ही दफन कर देते हैं पीड़ितों की आवाज बाहर नहीं आने देते दरोगाओं से ऊपर दलालों का दबदबा चौकी पर रहता है किसी मामले की अगर बात करनी है तो पुलिस से पहले दलालों से जानकारी करनी पड़ेगी उसके बाद पुलिस तक पहुंच पाएंगे यही आलम रहा तो एक दिन खाकी को बदनाम होने से कोई नहीं रोक सकता दलाल पीड़ितों से मोटी रकम वसूल कर अपने कामकाज चलाते हैं इसमें शेयर खाकी का भी होता है फाऊण्डीनगर चौकी पर कमरे के अंदर कुर्सी के ऊपर पैर रखकर आराम फरमाते हुए एक दलाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है