आगरा खाना खाने के पैसे भी नहीं देता था जाल साज गिरफ़्तार

आगरा थाना ताजगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है …. पुलिस ने एक ऐसे जाल साज व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो उच्चाधिकारियों का नाम लेकर लोगों से ठगी करता था और रौब जमा कर होटल और गेस्ट हाउस में रुकता था….पुलिस ने अमर विलास होटल में एक फ्रॉड व्यक्ति रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी का नाम लेकर खाना खाकर पैसा नहीं दे रहा था पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सौम्यजीत बताया किंतु पता बताने से कतरा रहा था बार-बार कहने के बावजूद भी और बीमारी का बहाना बना कर बैठ गया होटल प्रबंधन द्वारा 108 नंबर एंबुलेंस फोन कर उस व्यक्ति को इलाज के लिए भिजवाया गया इलाज के बाद से दोबारा पूछताछ की गई तो सामने आया यह व्यक्ति तेरे 14 जून की रात को रेलवे विभाग के यमुना गेस्ट हाउस में रेलवे अधिकारियों का ऑफिशल विजिट बताते हुए अपना नंबर 5 में रुका था किंतु वहां के स्टाफ द्वारा इस व्यक्ति पर संदेह प्रकट किया गया तो वहां से निकल आया राशि करने पर व्यक्ति के पास तमाम कागजात मिले जो इंटरनेट से डाउनलोड कर लिए गए थे इंटरनेट और जनपदों में तैनात अधिकारियों के नाम की जानकारी ऐसा लगता है कि किया गया होगा ऐसा प्रतीत होता है बड़े-बड़े शहरों में अपना उल्लू सीधा करता है … इस व्यक्ति को पुलिस धारा 419 /420 में जेल भेज रही है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R