आगरा पति ही निकला पत्नी का हत्यारा गिरफ्तार

हत्या खुलासा पति ने ही की थी पत्नी की हत्या

आगरा के अछनेरा थाने के रायभा कस्बे में विगत 12 जून को हुई  महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है…. इस मामले में पुलिस ने मृत सावित्री के पति को गिरफ्तार किया है और हत्या के पीछे की वजह अवैध संबंधों का होना बताया जा रहा है….दरअसल आगरा जिले के अछनेरा थाने के रायभा कस्बे में विगत 12 जून को सावित्री की सब्बल से सिर पर प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी गई थी इसके बाद सावित्री भाई ने थाना अछनेरा में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था…। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सावित्री के ही पति कमल सिंह को गिरफ्तार किया है और गिरफ्तार के बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपी कमल सिंह ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है ….. हत्या के पीछे की वजह अवैध संबंधों का होना बताया जा रहा है पुलिस अब कमल सिंह को जेल भेजने की तैयारी में है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R