आगरा पेड़ पर लटका मिला युवक हत्या की आशंका

आगरा खन्दौली के ग्राम नगला हरसुख {बासयोगी} के खेतों में बबूल के पेड़ पर एक युवक का शव फंदे पर लटका दिखाई दिया ! सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने लोगों को जानकारी दी ! सैकड़ों की संख्या में लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गए! सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया! मृतक युवक की अभी पूरी पहचान नहीं हो सकी है ! सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है , कि मृतक युवक पास के ही गांव में किसी घर में रहता था ! पुलिस मामले की जांच में जुटी है ! हत्या है या आत्महत्या मामला स्पष्ट नहीं है ! सूत्रों के अनुसार मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है!

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R