आगरा पति पत्नी से लूट करने वाले चार लुटेरे गिरफ्तार
पति पत्नी को मारपीट कर लूटने वाले चार लूटेरे गिरफ्तार
आगरा बाह पुलिस ने चालू पिरो को गिरफ्तार किया है 8 मई की रात ट्यूबेल पर सो रहे पति पत्नी के साथ मारपीट कर मोबाइल जेवरात लुटेरे कर ले गए थे पुलिस ने लूट कांड का खुलासा करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है लुटेरों के पास से कुंडल नाक की लोंग 3 जोड़ी कान की बालियां गिरफ्तार लुटेरे सुरेश पुत्र कैलाश सिंह निवासी इमामपुर थाना शमसाबाद जनपद आगरा गिरफ्तार लूटेरा हाथी पुत्र रामदास निवासी इमामपुर थाना शमसाबाद जनपद आगरा तीसरा मेघ सिंह पुत्र मान सिंह निवासी मानपुर थाना शमशाबाद आगरा चौथा लूटेरा नीलम पुत्र चटपटा निवासी देवी दासपुर थाना राजा खेड़ा जनपद धौलपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर जेल भेजा है