आगरा भाई बहन को लूटने वाला लूटेरा गिरफ्तार
भाई-बहन से लूट करने वाला लूटेरा गिरफ्तार आगरा थाना फतेहाबाद पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है लुटेरे के पास से बिछुआ मोबाइल ₹10000 नगद महिला का पर्स चाकू आदि बरामद किया है 10 जून को भाई बहन बाइक पर जा रहे थे तभी लुटेरों ने बाइक में लात मारकर महिला के साथ लूटपाट कर ली गिरफ्तार लूटेरा अनिल कुमार पुत्र निषाद निवासी युवाओं को थाना शमसाबाद जनपद आगरा का निवासी है इसका एक शातिर लुटेरा दिनेश पुत्री चंद निवासी कोटरा का पुरा थाना निगोहा जनपद आगरा भागने में सफल रहा