वाराणसी:-167 व्यावसायिक संस्थानों को डिफाल्टर घोषित
वाराणसी-जारी किया नोटिस,167 व्यवसायिक संस्थानों को डिफाल्टर घोषित किया,वाराणसी विकास प्राधिकरण ने नोटिस देकर मांगा जवाब,रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम न लगाने पर कार्रवाई,15 दिन का नोटिस भेजकर वीडीए ने मांगा जवाब,जवाब न देने पर भवनों का नक्शा किया जाएगा निरस्त,होटल रेडिसन,होटल वेस्ट इन,रिवा टास्क होटल को नोटिस,झुंझुनवाला ऑयल मिल को भी जारी किया गया नोटिस,उपहार नर्सिंगहोम,आई स्मार्ट अस्पताल को भी नोटिस,माता आनंदमयी अस्पताल को भी जारी किया नोटिस