आगरा विश्व योग दिवस जगह-जगह मनाया योग दिवस

बरहन परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की पावन जन्मस्थली आबलखेड़ा ! स्थित गायत्री मंदिर में अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस के मौके पर गायत्री मंत्र का उच्चारण कर योग किया गया! योग में उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार ,उड़ीसा, पंजाब नेपाल ,कोलकाता, आदि! प्रदेशों से हजारों की संख्या में महिला, पुरुष पहुंचे! विश्व योग दिवस पर योग किया! योग करने से शरीर में कोई भी रोग नहीं रहता! योग का बड़ा ही महत्व है !आज अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर शहर, कस्बा ,देहात, गांव, सभी जगह योग मनाया जा रहा है! बाहर प्रदेशों से आए महिला पुरुषों ने बताया कि इस योग दिवस में आकर हमें बड़ा ही सौभाग्य मिला है! विश्व योग दिवस पर हमें योग करने का मौका मिला ! योग करने से सभी बीमारियां दूर हो जाती हैं! प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में भाग ले रहे महिला पुरुषों ने योग पर अपने आप को स्वस्थ होने का दावा किया!

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R