आगरा साबुन सेलमैन से बोलेरो सवार बदमाशों ने 45000 लुटे
आगरा थाना फतेहाबाद क्षेत्र में बुलंदशहर का रहने वाला व्यक्ति साबुन की सप्लाई करता है साबुन के पैसे दुकानदारों से लेकर सवारी की तलाश में चौराहे पर खड़ा था बोलेरो सवार बदमाशों ने उसे बोलेरो में बैठा लिया थोड़ी दूर चलने के बाद के साथ मारपीट करना प्रारंभ कर दिया मारपीट पर बोलेरो सेल मैन को गिरा लिया सेलमैन के पास ₹45800 की रकम थी उसे बदमाशों ने लूट लिया और रोड किनारे फेंककर फरार हो गए रोड किनारे पड़े सेल मैंने एक कोल्ड स्टोर में जाकर अपनी जान बचाई उसके बाद घटना की जानकारी दी