उन्नाव-जिला अधिकारी का भी आदेश हुआ बेअसर

जिला अधिकारी का भी आदेश हुआ बेअसर
   अचलगंज थाना क्षेत के ग्राम शहाब खेडा मे  शिव देवी पत्नी ओम प्रकाश यादव जो जबरन नाली बन्द करके उसी के ऊपर अपने जानवरों की नाली बना ली जिसके वजह से घरो से निकलने वाला पानी नही निकल पाता जिसकी शिकायत ग्रामीणो ने जिला अधिकारी के पास जाकर लिखित प्रार्थना पत्र देकर की परन्तु आज तक कोई कार्य वाही नही हुई गांव के ही कल्लू सुधीर शोभित संन्दीप आदि न बताया कि इस चरही को लेकर कई बार ग्राम प्रधान से भी कहा गया पर ग्राम प्रधान मौन रहे तब जाकर जिला अधिकारी से शिकायत की गयी परन्तु इस पर भी कोई कार्य वाही नही हुई ।
न्यूज भारत टी.वी ब्यूरो उन्नाव

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R