आगरा बस काटकर निकाला ड्राइवर ट्रक और रोडवेज की टक्कर

आगरा खंदौली थाना क्षेत्र के मेन चौराहे आगरा अलीगढ़ रोड पर ट्रक और बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई! टक्कर इतनी भयंकर थी, कि रोडवेज बस का ड्राइवर गाड़ी में ही फंसा रह गया! चीख-पुकार मच ते ही लोगों ने दौड़ लगा दी! सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची! लोगों की मदद से बस में फंसे ड्राइवर को निकालना प्रारंभ किया! लेकिन ड्राइवर फंसा हुआ था! भारी मशक्कत के बावजूद भी नहीं निकाला गया! बस काटने के बाद ही ड्राइवर को बाहर निकाला गया! घायल ड्राइवर को उपचार के लिए आगरा भेजा गया है! दोनों वाहनों में हुई टक्कर के कारण रोड पर जाम लग गया! क्रेन बुलाकर रोड से गाड़ियों को हटवाया गया ! उसके बाद ही आवागमन प्रारंभ हो सका!

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R