आगरा दुष्कर्म 10 लाख की ठगी महिला सहित चार गिरफ्तार

युवती से दुष्कर्म 10 लाख की ठगी महिला सहित चार गिरफ्तार

आगरा एत्मादपुर थाना एत्मादपुर क्षेत्र मे रहने वाली युवती के साथ नौकरी के नाम पर 10 लाख की ठगी! ठगी करने के बाद युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया! कभी शिक्षा अधिकारी तो कभी स्पेक्टर वन कहता था ठगी! मुकदमा लिखाने के बाद पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया ! गिरफ्तार करने के बाद मामला सब सामने आ गया ! पुलिस ने चंद्रवीर पुत्र रघुवीर सिंह, पूनम पत्नी चंद्रवीर सिंह, निवासी नगर पालिका एत्मादपुर ,मनोज पुत्र मेघ सिंह ,निबासी हेमराजपुर पचोखरा फ़िरोज़ाबाद, देवेश सिंह पुत्र रमेश चंद्र निबासी एत्मादपुर, को गिरफ्तार कर जेल भेजा है! 4 लोगों ने 1000000 रुपए की ठगी की! नौकरी न लगने के बाद उसे लालच देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया!

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R