आगरा थाना बरहन थानाध्यक्ष पर डॉक्टर को धमकाने का आरोप

बरहन थानाध्यक्ष पर डा, को धमकाने का आरोप आगरा इन दिनों थानाध्यक्ष बरहन विवादों में गिरते नजर आ रहे हैं स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक एत्मादपुर ने आलाधिकारियों से शिकायत करते हुए थाना अध्यक्ष बरहन पर धमकाने व जबरन मेडिकल कराने का आरोप लगाया है डॉक्टर ने लिखित शिकायत पञ देकर थाना अध्यक्ष की शिकायत की है उसमें कहा गया है कि अपराधी के साथ थाना अध्यक्ष ने मुझे धमकी दी है और 3 दिन में अंजाम भुगतने की बात की है अधीक्षक ने बताया कि थाना अध्यक्ष अपने आप को एक मंत्री का रिश्तेदार बताते हैं इसी कारण धमकी देते हैं डॉक्टर का कहना है कि वह भयबीत हैं थाना अध्यक्ष व अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R