आगरा बरहन निवासी महिला की पति ने फावड़े से काट कर की बुलंदशहर मैं हत्या

बरहन की महिला की बुलंद शहर में हत्या परिवार में मचा कोहराम देर शाम पहुंची मृतक की लाश नगला ताज
बरहन बरहन की महिला की बुलंदशहर में फावड़े से पति ने हत्या कर दी पोस्टमार्टम के बाद लास देर शाम बरहन क्षेत्र के ग्राम नगला ताज पहुंची जानकारी के मुताबिक थाना बरहन क्षेत्र के ग्राम नगला ताज निवासी बलवीर उर्फ बल्ले उम्र 50 वर्ष वह उसकी पत्नी संगीता उम्र 40 वर्ष वह उसका पुत्र अमन अपनी बहन ज्योति के पुत्री रत्न प्राप्ति में बुलंदशहर जिले के थाना अरनिया के अंतर्गत गांव सूरत पुर गए हुए थे वहां बालवीर और फबल्ले और उसकी पत्नी संगीता के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई दोनों में कहासुनी इतनी बढ़ रही के पति ने पत्नी की फावड़े की सहायता से हत्या कर दी जिसकी सूचना पुत्र अमन द्वारा थाना अरनिया पुलिस को दी गई पोस्टमार्टम के बाद देर शाम मृतका संगीता की लाश थाना बरहन के गांव नगला ताज पहुंची मृतका की लाश पहुंचने पर पूरा गांव गम इन माहौल में डूब गया देर रात महिला का अंतिम संस्कार किया गया

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R