आगरा साइकिल पर पुलिस कप्तान थानों का किया निरीक्षण
आगरा पुलिस कप्तान साइकिल पर सवार होकर सुबह-सुबह निकल कर थानों की तरफ पहुंचे तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया पूर्व में रह चुके पुलिस कप्तान अमित पाठक की तरह वर्तमान पुलिस कप्तान जोगेंद्र सिंह ने भी उसी अंदाज में दौरा करना प्रारंभ कर दिया है कप्तान के दौरे से खाकी में बेचैनी बनी हुई है SSPAGRA जोगेन्द्र कुमार द्वारा थाना ताजगंज तथा देशी/विदेशी पर्यटकों की सहायता/सुविधा व सुरक्षा के लिए बने पर्यटन थाने का औचक निरीक्षण किया गया, बाद में ताज सुरक्षा का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। शुक्रवार की रात को ट्रैफिक विभाग के कई पुलिसकर्मी टी आई टी एस आई को निलंबित कर दिया 2 दिन पहले कई थानाध्यक्षों को भी लाइन हाजिर कर दिया था अभी भी कई थाना अध्यक्ष पुलिस कप्तान की निगाह में चढ़े हुए हैं कप्तान का रौद्र रूप देखकर पुलिस विभाग आग की तरह जल रहा है पुलिस फूंक-फूंक कर पानी पी रही है