आगरा मालिक प्रधानाचार्य को दफना दिया स्कूल के अंदर
kind attention assignment desk
slug-30 June agra School Owner & Principal murdered, Dead Body found in School
Report ;- Amir qadri Agra.
=============================
आगरा में स्कूल संचालक और प्रधानाचार्य की हत्या कर उनके शव स्कूल के अंदर ही दफना दिए गए…पुलिस ने दोनों के शव को गड्ढे खुदवा कर बाहर निकाला…मामला थाना ताजगंज के कोलक्खा का क्षेत्र का है…ताजगंज के कौलक्खा में डॉ बीआर आंबेडकर पब्लिक स्कूल है…इसके संचालक सरेंद्र कुमार लवानिया थे…लवानिया का एक और स्कूल है, जिसका नाम सैनिक पब्लिक स्कूल है…इस स्कूल को धीरज नाम का युवक किराये पर लेकर चला रहा था…सैनिक पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विजय कुमार झा थे…जो बिहार के रहने वाले हैं…इसी स्कूल के लेनदेन को लेकर सुरेंद्र कुमार लवानिया का विवाद चल रहा था…शुक्रवार को वो घर से निकले थे लेकिन इसके बाद वो वापस नहीं लौटे…उधर, प्रधानाचार्य विजय कुमार झा भी उसी दिन से लापता हो गए थे…परिजनों ने दोनों को काफी तलाश किया था लेकिन कोई पता नहीं चला था…शनिवार को थाना ताजगंज में गुमशुदगी की शिकायत की गई थी…परिजनों के शक के आधार पर पुलिस ने धीरज को हिरासत में ले लिया…पुलिस ने जब धीरज से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया… पुलिस पूछताछ में धीरज ने अपने किए गुनाह को कबूला कर लिया… उसने बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर सुरेंद्र कुमार लवानिया और विजय कुमार झा की गर्दन दबा कर हत्या कर दी… सैनिक पब्लिक स्कूल के लेन-देन को लेकर उनका धीरज से विवाद चल रहा था…धीरज की निशानदेही पर वारदात में शामिल अन्य दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है…पुलिस ने स्कूल से बरामद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है…अभी तक की जांच में लेनदेन का मामला सामने आया है…तीन लोगों को गिरफ्तार किया है…आरोपियों से औऱ पूछताछ की जा रही है…!