सहारनपुर मुठभेड़ के दौरान दो इनामी बदमाश दबोचे
r ब्रेकिंग
कुतुबशेर पुलिस – स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम ने दो बदमाशों मुटभेड़ के दौरान दबोचे…..
✔सहारनपुर : थाना कुतुबशेर प्रभारी कुलदीप सिंह – सबइंस्पेक्टर जितेंद त्यागी – स्वाट टीम प्रभारी सुधीर उज्ज्वल एवं सर्विलांस प्रभारी मुबारिक हसन रिजवी की टीम ने सब्दलपुर रोड पर मोंटू उर्फ शावेज व गुलफाम उर्फ हड्डी को मुटभेड़ के दौरान घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया है -पकड़े बदमाशो पर 25000 और दूसरा 10000 का इनामी बताये जा रहै है -दोनों घायल बदमाशो को पुलिस जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है-दोनों बदमाशों का काफी लंबा-चौड़ा अपराधिक इतिहास बताया जा रहा है – दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं तथा गैंगस्टर में वांछित चल रहे थे!!ll