आगरा मंत्री आशुतोष टंडन का भाजपाइयों ने किया स्वागत

उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंन्त्री आशुतोष टंडन के आगरा आगमन पर सर्किट हाउस आगरा पर भाजपाइयों ने स्वागत किया ।

प्रदेश राज्य मंत्री टंडन ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और भाजपा नेताओं और कार्यर्ताओं से सर्किट हाउस में मुलाकात की।

मुलाकात करने वालो में प्रमुख रूप से ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया, प्रदेश मंत्री अंजुला माहौर विधायक पुरषोत्तम खण्डेलवाल ,गामा दुबे,ब्रजक्षेत्र मंत्री भानु महाजन, महानगर उपाध्यक्ष जे डी शर्मा, महानगर कोषाध्यक्ष विनय पाटनी महानगर मंत्री जितेंद्र भारद्वाज मीडिया प्रभारी बॉबी वर्मा, दिनेश अगरिया, ललित चतुर्वेदी ,अजय जायसवाल, के पी एस फौजदार,सुमित उपाध्याय विकास शल्या कोमल सिंह सिकरवार, इरफान कुरेशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R