आगरा हिटलर ने किया था गाड़ी सहित बच्चे का अपहरण
आगरा
थाना रकाबगंज क्षेत्र से मासूम के अपहरण का मामला,
अजय हिटलर ने साथियों संग दिया था वारदात को अंजाम,
सीमाएं सील होने और रास्ते न मालूम होने के चलते बालक को थाना खन्दौली क्षेत्र के आगरा जलेसर मुड़ी चौराहे के पास अपहरणकर्ता गाड़ी सहित छोड़कर भाग गए थे अपहर्ता,
गैंग का एक साथी पुलिस की हिरासत में तीन अन्य अभी फरार,
कुख्यात अजय हिटलर पर दर्ज हैं हत्या,लूट जैसे 65 मुकदमे, चार राज्यो से है वांछित,
नेपाल तक से जा चुका है जेल: एसएसपी जोगेन्द्र कुमार ने किया था विफल।
रकाबगंज पुलिस ने उक्त घटना में शामिल गाज़ियाबाद के साहिबाबाद निवासी दीपक सिरोही को किया गिरफ्तार।