आगरा छात्र की आकाशीय बिजली ने ली जान

आगरा आकाशिय बिजली गिरने से छात्र की मौत।
स्कूल से पढ़कर लौटने बक्त हुआ हादसा ।
हादसे में छात्र की मौत ।
थाना एत्मादपुर के ओंकारपुर निवासी रंजीत का छोटा पुत्र अमन 16 वर्षीय हाई स्कूल का छात्र था जो गांव मितावली के पास बने स्कूल से पढ़ कर घर वापस लौट रहा था बारिश हो जाने के कारण आकाशीय बिजली अमन के ऊपर गिर जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई अमन की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया सूचना पर थाना पुलिस क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर एसडीएम एत्मादपुर अवनीश कुमार बिंद एत्मादपुर विधायक रामप्रताप सिंह चौहान मौके पर पहुंच गए गरीब परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R