आगरा पुलिस ने रचा इतिहास 7 घंटे में 190 अपराधी गिरफ्तार
आपका पुलिस ने रचा नया इतिहास ऐसा रोज होता-सात घंटे में आगरा पुलिस ने पकड़े 190 अपराधी
आगरा पुलिस ने मात्र सात घंटे के अभियान में 190 अपराधियों को पकड़ कर कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।आज जब पुलिस ने अपनी उपलब्धि को मीडिया से साझा किया तो साझा करते समय उसे रोजाना प्रेस वार्ता के लिए बनैयाये गए मीटिंग हाल की जगह बड़ा बहुद्देशीय हाल इस्तेमाल करना पड़ा।इतने अभियुक्तों को एक साथ कैमरे में कैद करने के लिए मीडिया को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातार अपराधियो की धरपकड़ के लिए पुलिस को निर्देशित करने के बाद बीती रात आगरा एसएसपी बबलू कुमार के निर्देशन में आगरा पुलिस ने एक अभियान चलाया।अभियान के दौरान थाना ताजगंज पुलिस ने एक्सप्रेस वे से तीस लाख की हरियाणा की शराब जो कि बिहार सप्लाई होने जा रही थी को कैंटर समेत पकड़ा और खेरागढ़ पुलिस ने आनर किलिंग के शेष आरोपी नहर सिंह और ओमवीर को गिरफ्तार किया।शाहगंज थाना पुलिस ने एक अभियुक्त और एक किलो 160 ग्राम गांजा,शमशाबाद पुलिस ने सट्टेबाज,डौकी पुलिस ने महिला पुरुष समेत दो अभियुक्त एक ट्रक अंग्रेजी शराब लगभग 1200 पौवा व देसी करीब 150 पौवा बरामद किया है।मात्र सात घंटे की कार्यवाही में 92 टीमो द्वारा अपराधों में फरार कुल 17 वांछितअभियुक्त 171 एनबीडब्ल्यू और दो नए अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं।
पुलिस की इस कार्यवाही ने पुलिसिया तरीको पर भी सवाल उठा दिए हैं,क्योंकि जब अगर काम करने की ठान कर पुलिस सात घण्टे में इतना कुछ कर सकती है तो अगर रोजाना ऐसी कार्यवाही हो तो शायद शहर में अपराध होना ही बंद हो जाएगा।