आगरा घर से नाराज होकर लड़की पहुंची फोर्ट रेलवे स्टेशन जीआरपी में रिश्तेदारों को सौंपा
सराहनीय कार्य थाना जीआरपी आगरा फोर्ट
आज दिनांक 7/7/2019 को एक लड़की रेलवे स्टेशन आगरा फोर्ट थाना जीआरपी आगरा फोर्ट पर संदिग्ध दिखाई पड़ी महिला मुख्यआरक्षी 120 साधना शर्मा व आरक्षी 4378 विकल उपाध्याय जो प्लेटफार्म ड्यूटी पर मौजूद थे मुख्य आरक्षी साधना शर्मा द्वारा उक्त लड़की से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपना नाम कुमारी काजल पुत्री रविंद्र नाथ मिश्रा व माता श्रीमती शारदा मिश्रा निवासी टिनोता खाना बलुआ जिला चंदौली जो मानसिक रूप से विक्षिप्त लगती है तथा अपने घर से कल दिनांक 6.7.19 को नाराज होकर चली आई थी तथा और अधिक जानकारी करने पर उसने अपने पिता का मोबाइल नंबर 9451 270 232 मोबाइल नंबर बताया जिस पर उप निरीक्षक श्री रईस अहमद चौकी प्रभारी ईदगाह द्वारा संपर्क स्थापित कर उक्त लड़की के संबंध में उसके पिता श्री रविंद्र नाथ मिश्रा को बताया उन्होंने बताया कि कल दिनांक 6.7.19 मेरी बेटी घर से नाराज होकर चली आई थी जिसकी स्थानीय थाने पर रपट नंबर 22 दिनांक 6.7.19को गुमशुदगी दर्ज है लड़की के पिता ने बताया हम तो बहुत दूर हैं कल तक पहुंच पाएंगे लड़की को हमारे रिश्तेदार श्री राकेश तिवारी पुत्र राजेंद्र तिवारी निवासी धोरेरा थाना गोविंद नगर जिला मथुरा को सुपुर्द कर दें तथा थाना बलुआ जिला चंदौली के पुलिस अधिकारियों से भी संपर्क किया तो उन्होंने भी कहा की लड़की को उनके रिश्तेदार के सुपुर्द कर दें इस सूचना पर लड़की के पिता के रिश्तेदार श्री राकेश तिवारी उपरोक्त व उनके साथ आए नंदकिशोर पुत्र राजकुमार सोनी आदि रेलवे स्टेशन आगरा फोर्ट पर आए तथा लड़की को जीआरपी चौकी प्रभारी ईदगाह श्री रईस अहमद महिला मुख्य आरक्षी 120 साधना शर्मा व आरक्षी 4378 विकल उपाध्याय की मौजूदगी में उनके सुपुर्द कियाजीआरपी पुलिस आगरा फोर्ट के इस कार्य की परिवारीजनो द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई