आगरा अलीगढ़ निवासी बच्चा नाराज होकर पहुंचा आगरा जीआरपी ने परिजनों को सौंपा
सराहनीय कार्य थाना जीआरपी आगरा फोर्ट
आज दिनांक 7/7/2019 को एक बच्चा रेलवे स्टेशन ईदगाह जीआरपी चौकी ईदगाह थाना जीआरपी आगरा फोर्ट पर संदिग्ध दिखाई पड़ा आरक्षी 4410 अजीत सिंह जो प्लेटफार्म ड्यूटी पर मौजूद थे आरक्षी अजीत सिंह द्वारा उक्त बच्चे से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपना नाम अब्बास पुत्र सलीम निवासी जीवनगढ़ गली 1 थाना क्वार्सी जिला अलीगढ़ बताया जो किसी तरह से अपने घर से भटक कर रेलवे स्टेशन चौकी ईदगाह पर आ पहुंचा तथा और अधिक जानकारी करने पर उसने अपनी मौसी के लड़के फैयाज खान पुत्र लियाकत अली निवासी हाउस नंबर 158 टेडी बगिया थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा का मोबाइल नंबर बताया जिस पर उप निरीक्षक श्री रईस अहमद चौकी प्रभारी ईदगाह द्वारा संपर्क स्थापित कर उक्त लड़के के संबंध में उसके भाई (मौसी के लड़के) फैयाज अली को सूचना दि कि आपकी मौसी का लड़का अब्बास अपने घर जीवनगढ़ गली नंबर 1 थाना क्वार्सी जिला अलीगढ़ से भटक कर रेलवे स्टेशन चौकी ईदगाह पर आ गया हैं इस सूचना पर लड़के के परिजन जीआरपी चौकी ईदगाह पर पहुंचे और उक्त लड़के को अपनी सुपुर्दगी में लिया जीआरपी पुलिस आगरा फोर्ट के इस कार्य की परिवारीजनो द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई