आगरा मृतकों के फोटो जारी सुबह हुआ था बस हादसा

आगरा थाना एत्मादपुर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस पेपर सुबह लखनऊ से दिल्ली गाजियाबाद की तरफ जा रही एक बस पुल से होते हुए नीचे 50 फुट गहरे नाले में जा गिरी इस बस हादसे में लगभग 29 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है दर्जनों लोग घायल हैं जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है प्रशासन द्वारा 29 मृतकों की फोटो जारी कर दी गई हैं हादसे के बाद सभी आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को देखा मुख्यमंत्री की तरफ से सहायता की भी घोषणा की गई है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R