झांसी-छूट पुट घटनाओं के साथ शांति पुर्ण मतदान सम्पन्न

ब्यूरो रिपोर्ट भारत Tv

गिरबर सिह झांसी

झाँसी– नगर निकाय निर्वाचन चुनाव सुबह 7,30 बजे की मतदान प्रक्रिया के दिन मऊरानीपुर रानीपुर वा कटेरा में शांतिपूर्ण ढंग से छुट पुट घटना के साथ मतदान संपन्न हुआ। निर्वाचन प्रक्रिया को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के चलते प्रशाशन द्वारा सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी थी। सुबह से ही मतदाता बूथों पर मतदान के लिए पहुचने लगे। मऊरानीपुर में पोलिंग बूथ पर सुबह से मतदाताओ की काफी भीड़ रही । लेकिन दोपहर के बाद मतदान धीमा रहा। शाम 5 बजे तक मऊरानीपुर में लगभग 64 ,रानीपुर में 70.59 , कटेरा में 72 प्रतिशत मतदान छुट पुट घटनाओ के साथ सम्पन्न हुआ। मऊरानीपुर में गनेशी बाई कॉलेज के पोलिंग बूथ पर उपजिलाधिकारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी , सहायक पुलिस अधीक्षक अभिषेक , व इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर विजय शुक्ला ने एक फर्जी बोटर को फर्जी आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया। जिसे पकड़कर कोतवाली लाया गया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि उक्त युवक की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R