आगरा गोली मारकर मेडिकल संचालक की हत्या

आगरा थाना खंदौली की मुडी पुलिस चौकी से सौ मीटर दूरी पर प्रेम मेडिकल स्टोर के मालिक प्रेम बघेल पुत्र हुकम सिंह बघेल निवासी लालगढ़ी की गोली मारकर हत्या करदी गई हमलावर बदमाश फरार हो गए कार सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी गोली दुकानदार के मुह पर मारी गई गोली लगते ही दुकानदार दुकान में जमीन पर गिर गया खून में लथपथ दुकानदार के काफी खून बह चुका था सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया जानकारी में पुलिस लगी हुई है आखिरकार किस कारण से गोली मारी गई

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R