आगरा पटरी से उतरा रेल का डिब्बा अधिकारी मौके पर
आगरा। बरहन जंक्शन से जिला एटा जा रही। गुड्स ट्रेन बरहन जंक्शन पर इंजन जोड़ते समय डिरेल हो गई।
आगरा जिले की बरहन जंक्शन से जिला एटा जा रही गुड्स ट्रेन बरहन जंक्शन पर इंजन जोड़ते समय डिरेल हो गई ।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 6:10 बजे अल सुबह गुड्स ट्रेन का इलेक्ट्रिक इंजन बदलकर डीजल इंजन लगाया जा रहा था। डीजल इंजन लगाते समय बैगन संख्या 311604 17650 के अगले दो पहिए पटरी से उतर गए। सूचना पर रेलवे के आला अधिकारी पहुंच गए ।
गनीमत यह रही इंजन बदलने का कार्य प्लेट फार्म नंबर दो पर लूप लाइन पर किया जा रहा था। अगर यह मेन लाइन होती तो कानपुर से दिल्ली का आवागमन बाधित हो जाता। खबर लिखे जाने तक अधिकारी पहुंच गए थे। और इएमटी ट्रेन को बुलाया जा रहा था।