झांसी कॉलेज की पांच मंजिल से कूदी छात्रा मौत
एमबीबीएस फर्स्ट इयर की छात्रा ने मेडिकल कॉलेज की 5वीं मंजिल से कूदकर की खुदकुशी
झांसी। कानपुर की रहने वाली थी छात्रा, इन दिनों उसकी परीक्षाएं चल रही थीं।सुसाइड का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं,
कॉलेज प्रशासन ने साधी चुप्पी
रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने मंगलवार सुबह सुपर स्पेशलिटी बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की खबर मिलते ही अन्य छात्र एकत्रित हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुटी है। इस प्रकरण में कॉलेज प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।कानपुर की रहने वाली छात्रा मान्या तिवारी 2018 बैच में अध्ययनरत थी। इन दिनों उसकी परीक्षाएं चल रही थीं। मंगलावर सुबह अचानक इमारत से गिरकर मौत हो गई। यह देख मौके पर सीनियर व जूनियर छात्र इकट्ठा हुए और उसे उठाकर तुरन्त इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।कैसे टॉप पर पहुंची, पुलिस कर रही जांच,सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। छात्रा सुपर स्पेशलिटी बिल्डिंग के टॉप पर कैसे पहुंची, कैसे उसकी गिरकर मौत हुई, इस बात की जांच की जा रही है। लेकिन पुलिस का अनुमान है कि छात्रा ने बिल्डिंग की ऊंचाई से कूदकर आत्महत्या की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।