आगरा टिप टॉप बनाने के चक्कर में गई दो युवकों की जान
एत्मादपुर छलेसर के पास पुल के नीचे बाइक पर जा रहे। दो युवकों को ट्रक ने रौंद दिया। जिसमें गोविंद चौहान पुत्र जवाहर सिंह चौहान, निवासी आबलखेड़ा थाना बरहन दूसरा लड़का अनिल पुत्र हरी सिंह जाटव, निवासी आबलखेड़ा। दोनों युवक एक ही गांव के थे। गोविन्द चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अनिल की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही छलेसर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। और घायल को अस्पताल के लिए भेज दिया गया। सूचना पर परिवारी जन पहुंच गए। कुछ साथियों ने बताया, कि दोनों युवक आईटीआई के लिए किसी स्कूल में गए थे। लेकिन कुछ साथियों ने यह भी बताया। कि मृतक अपने साथियों के साथ मिलकर कॉमेडी वीडियो बनाता था। जब कहीं बड़ा हादसा या घटना होती। उसके दो-तीन दिन बाद जाकर उस घटना स्थल पर कॉमेडी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे। देर रात घायल युवक की भी उपचार के दौरान मौत हो गई