आगरा बालिका वधू बनने से बची नाबालिक पुलिस ने कराया मुक्त
एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव रहन कला में एक नाबालिग बालिका वधू बनने से बच गई। सूचना मिलते ही छलेसर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शादी को रुकवा दिया। पूनम पुत्री मोहर सिंह निवासी रहन कला अपनी लड़की की शादी 14 साल की उम्र में कर रहा था। पुलिस को देख शादी वाले घर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने लड़की को बरामद कर चाइल्डलाइन को सौंप दिया है। अगर पुलिस सतर्क नहीं होती तो एक और लड़की बालिका वधू बन जाती।