आगरा पिटाई कर मरा समझ छोड़ गए चोर ले गए भैंस
आगरा ब्रेकिंग थाना एत्मादपुर क्षेत्र में चोरों ने इतना आतंक मचा दिया के गृह स्वामी को जमकर पीटा और मरा समझकर छोड़ गए चोर उसकी भैंस चोरी कर ले गए
गृह स्वामी को मरणासन्न कर भैंस ले गए चोर
हथियारबंद चोरों ने बुधवार रात घटना को दिया अंजाम
पत्नी और दो पुत्रियों के साथ घर में मौजूद था गृह स्वामी
गृहस्वामीभगवान सिंह के सर में हथियार से वार कर किया घायल
भगवान सिंह प्राइवेट अस्पताल में भर्ती
आगरा के थाना एत्मादपुर के गांव भवाईन की घटना