आगरा 16 ने थामा एक-दूजे का हाथ अखिल भारतीय करण समाज महासभा ने कराई शादी
आगरा । अखिल भरतीय करण समाज महासभा आगरा के तत्वावधान मे दांपत्य सूत्र बन्धन समिति आगरा मंडल आगरा द्वारा आयोजित दिनांक 10-7-19 को प्रयाग मिलन वाटिका सेवला आगरा के 13 वे आदर्श सामूहिक विवाह समारोह मे 16 जोड़े विवाह सूत्र मे बंधे । जिसमे समाज के कई राज्यो के समाज बन्धुओं ने वर -कन्याओं का विवाह कराया । जिसमे समाज के बुद्दिजीवियों ने समारोह मे शिरकत की ।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री पोथी राम करण जी संरक्षक एवं कुवंर संजय सिह राष्ट्रीय अध्यक्ष फीता काटकर कराई । इस मौके पर श्री दुर्जन सिह जी , रामअवतार करण श्री सत्यप्रकाश बधोर , सत्य नरायन कोटा , कल्याण सिह , एवं जय नन्दन जी , भगवान सिह फौजी , लाखन सिह , रामकुमार करण , प्रमोद करण , मूल चंद करण , निरंजन सिह , शिव सिह , पूरन सिह ,हरेश करण , साहब सिह सूबेदार , एवं समस्त आयोजक मंडल की उपस्थिति मे कार्य क्रम का शुभारंभ हुआ ।
समारोह मे सभी बन्धुओं ने बड़े ही उत्साह के साथ आनन्द लिया । सभी अतिथियों का मुकुट और साफा व माला पहनाकर स्वागत किया । मुख्य रूप आगरा सम्मेलन के स्वरूप दिल्ली से अध्यक्ष धर्मपाल करण , म प्र .अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद करण , हरियाणा से शिवराम करण संरक्षक , राजस्थान से राजेंद्र सिह वहनेरा , उ प्र .अध्यक्ष राजेश कुमार नागर , महामंत्री अनिल करण , उत्तराखंड संयोजक रुपेन्द्र नागर । इनके अलावा भी राज्यो के जिलाअध्यक्ष भी मौजूद रहे ।
समारोह मे मुख्य अतिथि कुंवर संजय सिह राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने समाज हित मे कई कार्य किए उनको जनता को बताया ।
जाति प्रमाण पत्र
अब समाज को करण जाति नाम से प्रमाण पत्र बनवाए इसकी पहल स्वयं संजय सिह जी अपने आप से की और कड़ी मशक्कत के साथ सफलता मिली
समाज को शिक्षित बनाने पर भी जोर दिया । समाज को ज्यादा से ज्यादा संगठित रहने पर भी जोर दिया । और कहा आगरा समिति ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया किया और सफल आयोजन करके सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया ।