अलीगढ़ पांच लुटेरे गिरफ्तार जेवरात बरामद
अलीगढ के नगर क्षेत्र में हुई लूट-पाट की घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए श्री आकाश कुलहरि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा श्री अभिषेक पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में व श्री विशाल पाण्डेय क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम महोदय के पर्यवेक्षण में थाना सासनीगेट पुलिस को इस हेतु लगाया गया । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार श्री विनोद कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना सासनीगेट मय हमराही उ0नि0 श्री रोहित राठी व अन्य पुलिस बल के साथ क्षेत्र में चैकिंग व अपराधियों की धर-पकड हेतु मामूर थे तथा पला फाटक पर मौजूद उ0नि0 श्री लखमी सिंह व उ0नि0 श्री रुणित कुमार व अन्य पुलिस बल के साथ चैकिंग करने लगे कि डोरीनगर की तरफ से तीन मोटरसाईकिलें आ रही थीं जो लाइट की रोशनी में पुलिस को देखकर एक-दम से धीमे हुए तो पुलिस पार्टी को शक होने पर मोटरसाईकिलों की घेराबन्दी की गयी तो तीनों मोटरसाईकिलों पर सवार 06 व्यक्तियों ने चिल्लाते हुए कहा कि पुलिस ने घेर लिया है फायरिंग करो और मोटरसाईकिल सवारों के द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गयी,पुलिस पार्टी द्वारा सिखलाये हुए तरीके से अपने को बचाते हुए मोटरसाईकिलों पर सवार 1. संदीप 2. कालू उर्फ देवेन्द्र 3.मोहित ठाकुर उर्फ प्रांशु 4.सोनू उर्फ नागेन्द्र कुमार माहौर 5.राजा उर्फ चिराग वर्मा को लूट की ज्वैलरी,लूटे गये मोवाइल फोन , नाजायज असलाह , नसीला पाउडर व घटना में प्रयोग की गयी तीन मोटरसाईकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया तथा उनका एक साथी गोल्डी रात्रि का समय ऊंचे नीचे स्थान का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा ।
अभियुक्तगण वर्ष 2014,2015,2016 में भी थाना सासनीगेट, गाँधीपार्क, इगलास, जमुनापार (मथुरा) से मोटरसाइकिल, एक्टिवा लूट, कार लूट आदि मामलों में जेल जा चुके है। जिनका विवरण उनके आपराधिक इतिहास में अंकित है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण ने बताया कि
1.दिनांक 07/07/19 को नये वाईपास पर समय करीव 4-5 बजे अलीनगर पुल के पास से मोटरसाईकिल सवार एक पुरुष व महिला को लूटा था जिनसे जिनके पर्स में 04 अंगूठी व एक पैण्डल तथा एक मोवाइल फोन मिला था। इस सम्बन्ध में थाना गाँधीपार्क पर मु0अ0सं0 383/19 धारा 392/411 भादवि पंजीकृत है।
2.दिनांक 09/07/19 को एटा चुंगी के पास गंगा पैलेस के सामने से एक बिक्की सवार पति-पत्नी को तमंचा दिकाकर लूटा था तथा महिला के कानों से कुण्डल व बालियां उतरा ली थीं तथा लूट गये बैग में कुछ आरटीफीसियल ज्वैलरी ,बच्चे की दूध की बोतल , बच्चे की दो कच्छी आदि सामान मिला था, इस सम्बन्ध में थाना गाँधीपार्क पर मु0अ0सं0 384/19 धारा 392/411 भादवि पंजीकृत है।
3.दिनांक 23/03/19 को सिधौली मार्केट से अभियुक्तगण संदीप,मोहित व गोल्डी ने एक मोवाइल फोन छीना था जिसके सम्बन्ध में जानकारी करने पर पता चला कि थाना गाँधीपार्क पर मु0अ0सं0 127/19 धारा 356 भादवि पंजीकृत है।
4.दिनांक 09/10-07-2019 की रात्रि में आगरा रोड स्थित कमल ढाबा पर खाना खाते समय जयगंज निवासी ध्रुव वार्ष्णेय व उसके साथियों के साथ झगडा हो गया था तथा अभियुक्तगण द्वारा ध्रुव वार्ष्णेय व उसके साथियों के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की नियत से फायरिंग की थी जिस सम्बन्ध में थाना सासनीगेट पर मु0अ0सं0 310/19 धारा 323/307/506 भादवि पंजीकृत है।
5.अभियुक्तगण से बरामद दो मोवाइल फोन 1.सैमसंग मोवाइस फोन जिस पर 4G DUOS लिखा है तथा दूसरा माइक्रोमैक्स (दोनों अनबिल्ड) को एक-डेढ महीने पहले संदीप ,मोहित,गोल्डी द्वारा सासनीगेट से छीनना बताया इस सम्बन्ध में थाना सासनीगेट पर मु0अ0सं0 319/19 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि पंजीकृत है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण :-*
1. संदीप वार्ष्णेय पुत्र पवन कुमार वार्ष्णेय निवासी पक्की सराय खिरनीगेट थाना सासनीगेट,अलीगढ हाल किराये का मकान एलआई फ्लैट एडीए कालौनी तीन पार्क के सामने फौजी का मकान थाना सासनीगेट,अलीगढ
2. कालू उर्फ देवेन्द्र पुत्र राजकुमार निवासी मायापुरी थाना सासनीगेट,अलीगढ
3.मोहित ठाकुर उर्फ प्रांशु पुत्र राकेश निवासी पला एसी थाना मडराक ,अलीगढ हाल किरायेदार गली नं0 5 पला साहिवावाद निकट होली चौक थाना सासनीगेट,अलीगढ
4.सोनू उर्फ नागेन्द्र कुमार माहौर पुत्र राम बाबू निवासी ट्रांसफार्मर वाली गली मायापुरी थाना सासनीगेट,अलीगढ
5.राजा उर्फ चिराग वर्मा पुत्र हरीओम वर्मा निवासी पला रोड मायापुरी थाना सासनीगेट,अलीगढ
*भागा हुआ अपराधी का विवरण :-*
गोल्डी पुत्र अशोक शर्मा निवासी एडीए कालौनी थाना सासनीगेट,अलीगढ
*बरामदगी का विवरण :-*
1. पेन्डिल मय जन्जीर सोने की
2. चार अंगूठी सोने की
3. दो कुन्डल सोने के
4. दो बाली सोने की
5. तीन मोबाइल फोन
6. तीन अदद नाजायज तमंचे मय 02 खोखा कारतूस, 05 जिन्दा कारतूस
7. डेढ किलो नशीला पाउडर डायजापाम
8. तीन मोटर साइकिल (1.पल्सर 135 एलएस यूपी 81 ए.वी. 0844 2.यूपी 81 सी.ए. 1589 3.प्लेटीना बिना नम्बर) विभिन्न आपराधिक घटनाओं में प्रयुक्त
*अभियुक्तगणों का अपराधिक इतिहास :-*
1. संदीप पुत्र पवन कुमार निवासी पक्की सराय खिरनीगेट थाना सासनीगेट,अलीगढ हाल किराये का मकान एलआई फ्लैट एडीए कालौनी तीन पार्क के सामने फौजी का मकान थाना सासनीगेट,अलीगढ
1. मु0अ0सं0 383/19 धारा 392/411 भादवि थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ |
2. मु0अ0सं0 384/19 धारा 392/411 भादवि थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ |
3. मु0अ0सं0 127/19 धारा 356 भादवि थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ |
4. मु0अ0सं0 310/19 धारा 323/307/506 भादवि थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ |
5. मु0अ0सं0 312/19 धारा 147/149/307 भादवि व पुलिस मुठभेड थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ |
6. मु0अ0सं0 313/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ |
7. मु0अ0सं0 314/19 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ |
8. मु0अ0सं0 319/19 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ |
2. कालू उर्फ देवेन्द्र पुत्र राजकुमार निवासी मायापुरी थाना सासनीगेट,अलीगढ
1. मु0अ0सं0 383/19 धारा 392/411 भादवि थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ |
2. मु0अ0सं0 384/19 धारा 392/411 भादवि थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ |
3. मु0अ0सं0 310/19 धारा 323/307/506 भादवि थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ |
4. मु0अ0सं0 312/19 धारा 147/149/307 भादवि व पुलिस मुठभेड थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ |
5. मु0अ0सं0 317/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ |
6. मु0अ0सं0 318/19 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ |
7. मु0अ0सं0 05/14 धारा 379/411 भादवि थाना सासनीगेट सीएस 09/14 दिनांक 19.01.2014
8. मु0अ0सं0 08/14 धारा 8/22 NDPS Act थाना सासनीगेट अलीगढ़ सीएस 29/14 दिनांक 07.02.2014
9. मु0अ0स0 12/17 धारा 110G सीआरपीसी थाना सासनीगेट अलीगढ़ सीएस R/C दिनांक 07.01.2017
10. मु0अ0सं0 305/15 धारा 394/411 भादवि थाना जमुनापार मथुरा
11. मु0अ0स0 306/15 धारा 394/411 भादवि थाना जमुनापार मथुरा
12. मु0अ0स0 307/15 धारा 307 भादवि व पुलिस मुठभेड़ थाना जमुनापार मथुरा
13. मु0अ0स0 308/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जमुनापार मथुरा
3.मोहित ठाकुर उर्फ प्रांशु पुत्र राकेश निवासी पला एसी थाना मडराक ,अलीगढ हाल किरायेदार गली नं0 5 पला साहिवावाद निकट होली चौक थाना सासनीगेट,अलीगढ
1. मु0अ0सं0 364/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सा0गेट सीएस- 278/18 दिनांक 03.07.2018
2. मु0अ0सं0 387/18 धारा 457/380/411/420 भादवि थाना सा0गेट सीएस- 282/18 दिनांक 05.08.2018
3. मु0अ0सं0 483/17 धारा 380/457/411 भादवि थाना सा0गेट सीएस- 289/17 दिनांक 17.11.2017
4. मु0अ0सं0 485/17 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सा0गेट सीएस- 237/17 दिनांक 18.10.2017
5. मु0अ0सं0 402/18 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414/411 भादवि थाना इगलास अलीगढ
6. मु0अ0सं0 269/18 धारा 457/380/411 भादवि थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ
7. मु0अ0सं0 383/19 धारा 392/411 भादवि थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ
8. मु0अ0सं0 384/19 धारा 392/411 भादवि थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ
9. मु0अ0सं0 127/19 धारा 356 भादवि थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ
10. मु0अ0सं0 310/19 धारा 323/307/506 भादवि थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ
11. मु0अ0सं0 312/19 धारा 147/149/307 भादवि व पुलिस मुठभेड थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ
12. मु0अ0सं0 315/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ
13. मु0अ0सं0 316/19 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ
14. मु0अ0सं0 319/19 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ
4.सोनू उर्फ नागेन्द्र कुमार माहौर पुत्र राम बाबू निवासी ट्रांसफार्मर वाली गली मायापुरी थाना सासनीगेट,अलीगढ
1. मु0अ0सं0 383/19 धारा 392/411 भादवि थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ
2. मु0अ0सं0 312/19 धारा 147/149/307 भादवि व पुलिस मुठभेड थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ
5.राजा उर्फ चिराग वर्मा पुत्र हरीओम वर्मा निवासी पला रोड मायापुरी थाना सासनीगेट,अलीगढ
1. मु0अ0सं0 384/19 धारा 392/411 भादवि थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ
2. मु0अ0सं0 310/19 धारा 323/307/506 भादवि थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ
3. मु0अ0सं0 312/19 धारा 147/149/307 भादवि व पुलिस मुठभेड थाना सासनीगेट
6. गोल्डी पुत्र अशोक शर्मा निवासी एडीए कालौनी थाना सासनीगेट,अलीगढ
1. मु0अ0सं0 127/19 धारा 356 भादवि थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ
2. मु0अ0सं0 312/19 धारा 147/149/307 भादवि व पुलिस मुठभेड थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ
3. मु0अ0सं0 319/19 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण :-*
1. SHO श्री विनोद कुमार थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ |
2. उ0नि0 श्री रोहित राठी थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ |
3. उ0नि0 श्री लखमी सिंह थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ |
4. उ0नि0 श्री रुणित तोमर थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ |
5. हे0का0 330 सुखवीर सिंह थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ |
6. का0 937 सुरेन्द्र कुमार थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ |
7. का0 1268 बलवीर सिंह थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ |
8. का0 2211 विपन कुमार थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ |
9. का0 989 प्रदीप कुमार थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ |
*मीडिया सेल*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक*
*अलीगढ़।*