एटा दो दरोगा में किया बलात्कार बनाया वीडियो

रक्षक बने भक्षक: दो दरोगाओं ने दुष्कर्म कर बनाया वीडियो

एटा अवागढ़।थाने में तैनात दो दरोगाओं पर एक महिला से दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाने का आरोप लगा है। गर्भवती होने पर मामला खुला तो पीड़िता पति के साथ एसएसपी के पास पहुंची और शिकायत की। मामले की जांच सीओ जलेसर को सौंपी गई है।अवागढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति के खिलाफ मारपीट के मामले में वारंट जारी हुआ था। वह उसे निरस्त कराने को पैसों का इंतजाम करने के लिए दिल्ली में रहकर नौकरी कर रहा था। वह जब दिल्ली में था, उसी दौरान अवागढ़ थाने में तैनात एक दरोगा उसके घर आया और पूछताछ करने के बाद उसकी पत्नी का नंबर ले गया। इसके बाद बात करने के लिए पत्नी को कमरे पर बुलाया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म करने के साथ ही उसका वीडियो भी बना लिया।इसी कमरे में एक और दरोगा रहता था, उसने भी पत्नी को कमरे पर कई बार बुलाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर वह लोग मुठभेड़ में उसे मारने की धमकी देते थे। पीड़िता गर्भवती हुई तो उसके पति को पता चला। इस पर दोनों दरोगा ने उसे और उसकी पत्नी को एटा बुलाया और जबरन खाली स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करा लिए। पीड़ित ने एएसपी संजय कुमार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मामले की जांच सीओ जलेसर को सौंप दी गई है।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R