आगरा:- दीवारों पर विज्ञापन लगाने पर दर्ज होगी एफ0आई0आर0

   आगरा:- जिलाधिकारी  गौरव दयाल ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि उनके निर्देशानुसार आगरा महानगर के सौन्दर्यीकरण के दृष्टिगत फतेहाबाद रोड, माॅल रोड तथा एम0जी0 रोड की दीवारों पर सफाई कराकर विभिन्न छात्राओं के माध्यम से उक्त दीवारों पर चित्रकारी करायी जा रहीे है। जिससे जनपद में आने वाले पर्यटकों को जनपद में साज-सज्जा की सुखद अनुभूति हो।
        जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है  कि उक्त सड़को की दीवारों पर यदि किसी व्यक्ति/संस्था/एजेन्सी द्वारा किसी भी प्रकार का कोई विज्ञापन चिपकाया/लगाया जाता है तो संम्बन्धित कि विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करा कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R