आगरा गब्बर को किया पुलिस ने गिरफ्तार
आगरा थाना जगनेर पुलिस ने लूटपाट करने वाले चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है लुटेरों के पास से एक तमंचा मोबाइल दो बाइक बरामद की हैं इस गैंग का मुख्य सरगना गब्बर और टाइगर पुत्र कंचन सिंह निवासी राम भक्तों का पुरा हैदरपुर थाना सर मथुरा जिला धौलपुर उसका साथी लोकेंद्र पुत्र हेम सिंह निवासी ने धारा थाना सदर बाड़ी जिला धौलपुर राजस्थान अजय पुत्र जन डेल निवासी निधारा थाना सदर बाड़ी जिला धौलपुर राजस्थान राजकुमार पुत्र भरत सिंह निवासी निधारा थाना सदर भाटी जनपद धौलपुर राजस्थान के लुटेरे जो आगरा में आकर लूटपाट कर चले जाते जानकारी मिलने पर पुलिस ने लुटेरों को दवा देकर गिरफ्तार कर लिया लुटेरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक राजकमल थाना जगनेर उपनिरीक्षक अतवीर सिंह राजीव कुमार विजय कुमार एसओजी बालेश्वर सचिन कुमार मदन नीलेंद्र कुमार ज्ञानेंद्र कुमार मोहम्मद रियाजुद्दीन देवेन्द्र कुमार चालक रघुराज एसओजी जनपद आगरा शामिल रहे