आगरा अपराधियों की पकड़ी गई बारात 114 गिरफ्तार
आगरा! मुकदमों में चल रहे वांछित / एनबीडब्ल्यू अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ! जनपद के समस्त थानों से कुल 80 टीमों का गठन किया गया था ! 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जनपद के सभी थानों से वांछित चल रहे 14 अभियुक्त व 100 एनबीडब्ल्यू के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ! कुल 114 अभियुक्तों की गिरफ्तारी जनपद के थानों से सफलतापूर्वक की गई।
जनपद के थानों में से अभियान के तहत सर्वाधिक मलपुरा से 16 और थाना लोहामंडी से 10 व थाना अछनेरा से 9 और थाना एत्मादौला ने 4 वारंटी सहित एक वांछित को गिरफ्तार किया गया।