आगरा एत्मादपुर एसडीएम पर गिरी गाज
उप जिलाधिकारी एत्मादपुर को प्रतिकुल प्रविष्टि
आगरा तहसील एत्मादपुर समाधान दिवस में जिलाधिकारी और कमिश्नर आईजी मौके पर पहुंचे तो शिकायत कर्ताओं ने तहसील कर्मचारियों की जमकर शिकायत की वहीं वकीलों ने भी तहसील प्रशासन पर वसूली के आरोप लगाते हुए कार्य न करने का आरोप लगाया जिला अधिकारी इसी बात को लेकर काफी नाराज हुए कल ही तय हो गया था कि उपजिलाधिकारी अर्मापुर नहीं रहेंगे जब जिलाधिकारी उप जिला अधिकारी के कार्यालय पहुंचे तो उनके हाथ में चोट भी लग गई मंगलवार का दिन एसडीएम एत्मादपुर के लिए तूफान बन कर आया था आयुक्त श्री अनिल कुमार ने तहसील दिवस के कार्यों में रूचि न लेने के कारण उप जिलाधिकारी एत्मादपुर श्री अम्बरीश कुमार बिन्द को प्रतिकुल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये।