आगरा आत्मदाह के लिए मजबूर प्रधान
बरहन कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में ग्राहकों के साथ हर रोज धोखाधड़ी की जा रही है। सराय के राम निवासी वर्षा देवी के साथ धोखाधड़ी की गई बैंक द्वारा फर्जी पासबुक दे दी गई जिसमें महिला पैसा जमा करती गई जब महिला के बच्चे की तबीयत खराब हुई पैसे की जरूरत पड़ी तो महिला बैंक गई तो पता चला के जो पासबुक में पैसा जमा किया है वह किसी अन्य के खाते में गया है उसके खाते में रुपए नहीं है जमकर बैंक में हंगामा हुआ बैंक मैनेजर द्वारा रुपए वापस किए गए 8 दिन पहले थी नगला बोल निवासी महिला के खाते से ₹35000 गायब कर दिए गए थे हंगामा के बाद बैंक द्वारा वापस रुपए किए गए वही बरहन के पूर्व प्रधान अनिल कुमार वर्मा के साथ भी बैंक कर्मचारियों ने धोखाधड़ी की। पूर्व प्रधान को किसी अन्य का खाता देकर खाते में रुपए डलवा ते रहे। जब पैसे निकालने की बारी आई तो पता चला। कि जिस खाते में अनिल कुमार पैसा डाल रहे हैं। वह खाता उनका नहीं।किसी और का है। अनिल कुमार की छवि को खराब कर दिया गया। पूरा मामला प्रकाश में आया तो रुपए तो खाते से निकालकर दे दिए गए। लेकिन खाता बंद करना पड़ा। अनिल कुमार ने थाना बरहन में बैंक कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी है। और लिखा है,कि अगर 7 दिन के अंदर मामले का समाधान नहीं हुआ। तो बैंक के सामने आत्महत्या करेंगे। पुलिस मामले की जांच में लगी है। बैंक में किसानों ने कहा के किसान केसीसी के नाम पर पंद्रह ₹15000 किसानों से बैंक कर्मचारी रिश्वत लेते हैं बैंक का बुरा हाल है इससे पहले बैंक में तैनात मैनेजर के खिलाफ भी हल्ला बोल किसानों ने किया था उसके बाद उसका तबादला किया गया भ्रष्ट कर्मचारी किसानों का जीना दुश्वार करने में लगे हुए हैं