आगरा युवक ने भोले पर खुद को चढ़ा दिया कावर की जगह

आगरा में एक युवक ने सावन माह के पहले सोमवार से ही पहले शनिवार को भोले मंदिर पर भोलेनाथ को खुद ने समर्पित कर दिया जब के सावन माह में सोमवार के दिन भोलेनाथ पर कावड़ चढ़ाई जाती हैं लेकिन प्रेमिका को लेकर प्रेमी ने अपने आप को भोलेनाथ के हवाले कर दिया मामला थाना अछनेरा क्षेत्र के रायबां में नगला बघेल की बगीची में भगवान के मंदिर में 22 वर्षीय युवक श्यामू हर रोज पूजा पाठ करने के लिए मंदिर में आता था श्यामू ने मंदिर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली साथ ही मंदिर में एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है सुसाइड नोट के मुताबिक श्यामू एक युवती से मोहब्बत करता था और कुछ दिन पहले ही उस युवती की सगाई कहीं और हो गई थी और उसी दिन से श्यामू अपने आप को असहज महसूस करने लगा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है और पुलिस जांच में लग गई है कि आखिरकार युवक ने मंदिर पर आत्महत्या की है या फिर किसी ने हत्या कर युवक की लाश को मंदिर में लटका दिया है यह तो जांच के बाद ही मालूम पड़ेगा कि मामला क्या था

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R