आगरा थाने में खातिरदारी पुलिस की आफत भारी

आगरा पुलिस कप्तान बबलू कुमार ने शहर से लेकर देहात तक के 25 स्थानों में सीसी कैमरे लगवा दिए गए हैं पुलिस कप्तान अब उन स्थानों पर सीधे नजर रखेंगे अगर थाने में तैनात था कि किसी अपराधी या नेता की खातिरदारी करती है तो उसकी आफत भारी हो जाएगी पुलिस कप्तान की इस पहल से जिले की खाकी में हड़कंप मचा हुआ है आखिरकार खाकी सोचने में लगी है कि अब कैसे काम चलेगा इन सीसी कैमरों से पता चल सकता है कि फरियादी फरियाद लेकर थाने आया है या नहीं आया और पुलिस क्या गुल खिला रही है इससे सब कुछ जानकारी सीधे पुलिस कप्तान ले सकते हैं पूरी जानकारी को लखनऊ तक हर रोज भेजा जाया करेगा कप्तान की पहल से खाकी के अंदर गर्माहट पैदा हो गई है पुलिस कप्तान का कार्य करने का तरीका सबसे अलग है आगरा में आते ही पुलिस कप्तान ने अपराधियों की बारात एकत्रित कर जेल भेज ना प्रारंभ कर दिया था अब उन अपराधियों और खाकी पर भी अंकुश लगाया जा सकता है जो अपराधी और नेताओं की सेवा में लगे रहते हैं देखना यह होगा कि यह पहल कितना रंग लाती है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R