आगरा कलेक्टर टावर पर चढ़ा युवक हंगामा

आगरा कलेक्ट्रेट परिसर में 35 वर्षीय व्यक्ति का हाई वोल्टेज ड्रामा । 

परिसर मैं ही बने कई फीट ऊपर ऊंचे टावर पर चढ़ा 35 वर्षीय मानसिक चिकित्सालय का संविदा कर्मचारी सुभाष, 

मांगे न माने जाने से परेशान सुभाष टावर कूद जाने ने की दे रहा धमकी । 

मेंटल हॉस्पिटल में संविदा कर्मचारी था सुभाष, लगभग दो महीने पहले इसे नौकरी से निकाल दिया गया था, दोबारा बहाल करने की मांग को लेकर टावर पर चढ़ा सुभाष, 

लगभग 21 संविदा कर्मचारियों को निकाला था मानसिक चिकित्सालय ने, 

एक तरफ जंहा पीड़ित सुभाष के परिवारी और साथी कर्मचारी मानसिक चिकित्सालय प्रशासन पर वेतन मारने का आरोप लगा रहे हैं तो वंही दूसरी ओर मौके पर पहुंचे मानसिक अस्पताल के निदेशक और टीम कहती है कि इसकी गलत हरकतों की बजह से इसका ट्रांसफर किया गया था न कि निकाला गया था । सुभाष को समझाने को कोशिश की जा रही है । वंही थाना नाई की मंडी पुलिस फोर्स व मैजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंच सुभाष को उतारने का प्रयास कर रहे हैं, 
लो

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R