पीलीभीत ट्रकों की टक्कर 3 की मौत बचाव कार्य जारी

नेशनल हाईवे एनएच 730 पर दो ट्रकों की भिड़ंत में 3 की घटनास्थल पर मौत

यूपी के जिला पीलीभीत थाना गजरौला क्षेत्र के माला मोड़ के उषा पब्लिक स्कूल के समीप नेशनल हाईवे एनएच 730 पर बजरी भरे ट्रक में पीछे से मोरिंग भरे ट्रक ने मारी टक्कर-टक्कर इतनी भीषण थी की घटनास्थल पर ही तीन की मौत। एक गंभीर रूप से घायल। गजरौला इंस्पेक्टर नरेश चंद्र कश्यप को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक के अंदर ट्रक को काटकर जेसीबी व ग्रामीणों की मदद से मृतकों को के सब को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रक की बॉडी बॉडी को जेसीबी व कटर से काटकर बमुश्किल घायल व्यक्ति को निकालने का प्रयास जारी है।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R