आगरा अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग गिरफ्तार 14 बाइक बरामद

थाना पिनाहट और एसओजी टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के छह सदयो को गिरफ्तार किया है जबकि दो चोर अभी भी फरार हैं घोरो की निशानदेही पर चोरी लूट की 14 बाइको की बरामद की गई है पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस कप्तान बबलू सिंह ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे कई बार जेल जा चुके हैं सैकड़ों की संख्या में बाइक चोरी कर उन्हें भेज चुके हैं पकड़े गए लुटेरे ग्रामीण इलाकों मैं बाइक मिस्त्री ओं द्वारा बाइक का कलर चेंज करके ग्रामीणों को बेचते थे पकड़े गए लुटेरों में से दो बाइक मिस्त्री भी गिरफ्तार हुए हैं जिन्हें जेल भेजा गया है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को कप्तान की तरफ से ₹10000 का नगद पुरस्कार दिया गया है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R