आगरा बम-बम भोले के जयकारों से गूंजा शहर
बम बम भोले’ के जयकारों से गूंज उठा आगरा, सड़कों पर उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब
श्रावण माह के दूसरे सोमवार से पूर्व रविवार शाम आगरा बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठा।
आगरा। आगरा से चेतन शर्मा की खास रिपोर्ट श्रावण माह के दूसरे सोमवार से पूर्व रविवार शाम आगरा बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठा। हर ओर भोले बाबा के भक्त नजर आ रहे थे। सड़कों पर आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ा हुआ था। जगह जगह भंडारे और पानी के प्याऊ शिवभक्तों के लिए लगाए गए, तो वहीं डीजे और साउंड सिस्टम पर शिवभक्त आनंदित होते नजर आ रहे थे। परिक्रमा रविवार शाम से शुरू हुई, जो रात भर चलेगी। शहर के चारों कोनों पर स्थापित शिवालयों में शिवभक्त परिक्रमा कर पहुंचेगे। पूजा अर्चना का यह क्रम रातभर जारी रहेगा। वहीं शिवालयों में भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया गया है।
लाखों भक्तों की भीड़
आगरा की सड़कों पर रविवार शाम से शिवभक्तों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई। हाथ में पानी के लिए पात्र और भगवान भोले के जयकारों के साथ भक्त नंगे पैर परिक्रमा लगाते दिखाई दिये। शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था, पसीने में लथपथ भक्तों के पैर पथरीली जमीन पर नहीं मानो फूलों पर पड़ रहे हों। बच्चे हों या बूढ़े या फिर नौ जवान, सभी शिवभक्ती के रंग में पूरी तरह रंगे नजर आए। शिवभक्तों ने किसी भी एक मंदिर से परिक्रमा शुरू की, जो चारों शिवालयों पर घूमने के बाद उसी शिवालय पर आकर समाप्त होगी।
रुद्राभिषेक के बाद महाआरती
रात्रि 12 बजे शहर के प्रमुख शिवालय श्री बल्केश्वर महादेव मंदिर, कैलाश महादेव मंदिर, राजेश्वर मंदिर और श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर पर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया, जिसके बाद शिवभक्तों के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए। सोमवार सुबह की भोर के साथ ही भक्तों का आवागमन शुरू हो जाएगा। इसके बाद भगवान शिव के पूजा अर्चना का दौर देर रात्रि तक चलेगा। भगवान भोले बाबा के विशेष श्रृंगार और भव्य फूल बंगले के दर्शन करने का मौका भी भक्तों को मिलेगा। श्री कैलाश महादेव मंदर के महंत महेश गिरी ने बताया कि रुद्राभिषेक का आयोजन सबसे बड़ा होता है।
यहां मेले का हुआ शुभारम्भ
वहीं श्री बल्केश्वर महादेव मंदिर पर रविवार शाम को मेले का उद्घाटन किया गया। बल्केश्वर पार्क में नहीं इस बार मार्ग पर मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में खाना पान के स्टॉल के साथ ही झूलों भी लगाए गए हैं। अंधेरा होते ही बल्केश्वर रंग बिरंगी रोशनी से झिलमिला उठा। सोमवार सुबह मेले की रौनक और भी बढ़ जाएगी। सोमवार रात्रि में मेले का समापन हो जाएगा।