आगरा हरियाली तीज महिलाओं ने बिखेरी हरियाली छटा
अतिथि वन में छाई मनभावन हरियाली की छटा..
— श्री अग्र बंधु समन्वय समिति के हरियाली तीज महोत्सव में बिखरा उल्लास
आगरा. श्री अग्र बंधु समन्वय समिति की महिला इकाई द्वारा रविवार को वाटर वर्क्स स्थित अतिथि वन में हरियाली तीज महोत्सव आयोजित किया गया. हरे परिधानों व हरे रंग के साज- श्रृंगार से सुसज्जित अग्रवंशी महिलाओं ने हरियाली की ऐसी अनूठी छटा बिखेरी कि अतिथि वन भी हरित वन सा लगने लगा. महोत्सव में अग्रवाल महिलाओं की नृत्य प्रस्तुतियों, प्रश्न-उत्तरों, अंत्याक्षरी, विविध खेलों व तीज क्वीन प्रतियोगिता ने समां बांध दिया. सभी को समिति द्वारा उपहार दिए गए. समिति द्वारा सभी बहनों के माथे पर हरा टीका सजाया गया.
इससे पूर्व विशिष्ट अतिथि व समाजसेवी श्रीमती सुमन गोयल व साहित्यकार श्रीमती साधना भार्गव ने दीप जलाकर महोत्सव का शुभारंभ किया.
अतिथियों का स्वागत संरक्षक व पूर्व पार्षद श्रीमती मधुबाला अग्रवाल, अध्यक्ष रजनी अग्रवाल, महामंत्री आशा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बेबी अग्रवाल, उपाध्यक्ष रितु गोयल व संयोजक नीनू सिंघल ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधा भेंट कर किया. संचालन नूतन अग्रवाल ‘ज्योति’ ने किया. इस वर्ष के महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के लिए चुनी गई महारानी माधवी श्रीमती अनीता सिंघल समारोह में विशेष रूप से मौजूद रहीं. डौली अग्रवाल को तीज क्वीन का खिताब दिया गया.