बलिया दलित व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या

नमकीन का पैसा मांगने पर दलित व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या

बलिया में नमकीन का पैसा मांगने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक दलित व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना सहतवार थाना क्षेत्र की नैना ग्रामसभा में रविवार को घटी. वहीं, इस मामले को लेकर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.पुलिस ने सोमवार को बताया कि गांव में शोभनाथ पासवान (30) की डीह बाबा नामक जगह के पास किराने की दुकान है. पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह वह अपनी दुकान पर बैठा था. इसी दौरान अमित सिंह नामक युवक वहां पहुंचा. उसने दुकान से नमकीन और बिस्किट खरीदा और बिना पैसा दिए ही जाने लगा. शोभनाथ ने पैसा मांगा तो विवाद शुरू हो गया।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R