आगरा पुलिस पर लूट का आरोप
आगरा ब्रेकिंग पुलिस बनी लुटेरी
पुलिस कप्तान की एसओजी पर लगे लूट के आरोप।
एसओजी के सिपाहियों पर जुआ लूटने का आरोप।
पीड़ित अधिवक्ता ने एसएसपी से की लिखित शिकायत।
32 लाख के जुए में एसओजी ने 7 लाख की दिखाई बरामदगी।
21 जुआरियो के साथ पीड़ित अधिवक्ता को भी जुआ अधिनियम 3/4 में पुलिस ने भेजा था जेल।
एसओजी सिपाही दीपू यादव और राजेश यादव पर जुआ लूटने का गंभीर आरोप।
एसएसपी ने मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी।
पीड़ित अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों को की है लिखित शिकायत।
आगरा की खाकी वर्दी पर लगे गंभीर आरोप