विकासखंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत चमरौली स्थित राजकीय इंटर कालेज में आयोजित हुई बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता
विकासखंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत चमरौली स्थित राजकीय इंटर कालेज में आयोजित ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने दौड़ प्रतियोगिता में शामिल बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारम्भ कराया
प्रतियोगिता में कबड्डी,खोखो,लंबी कूद,ऊँची कूद आदि खेलो में बच्चो ने भाग लिया।
ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय जो भी प्रतिभागी जनपद में नाम रोशन करेगा उसका व उसके अध्यापक का नवाबगंज ब्लॉक मुख्यालय पर सम्मान किया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही विकासखंड नवाबगंज के परसन्दन ग्राम में पूर्व निर्मित मिनी स्टेडियम स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराकर क्षेत्रीय जनता व बच्चो को समर्पित किया जाएगा जिसमें समस्त क्रीड़ा प्रतियोगिता के कार्यक्रम उसी स्टेडियम में कराए जा सकें।
ब्लॉक प्रमुख द्वारा प्रतिभागी बच्चो को पुरस्कार बांटे गए
इस मौके पर वरिष्ठ खंड शिक्षाधिकारी राजेश सिंह, एस डी आई सुरेंद्र कुमार मौर्या,प्रधानाचार्य कमलेश कुमार,प्रधान सजीवन सिंह,समाजसेवी राजेश सिंह सहित गणमान्य मौजूद रहे।
खंड शिक्षा अधिकारी व प्रधानाचार्य ने ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह का माल्यार्पण कर व प्रतीक चिंह भेटकर स्वागत किया।